Sunday, November 11, 2018

आज भाजपा की टिकट वितरण कोर कमेटी में एक भी जाट नेता शामिल नहीं, अन्य सभी प्रमुख जातियों को मिली जगह


भाजपा कोर कमेटी में जहां बड़े-बड़े दिग्गज वह हर जाति को जगह दी गई है. किसान कौम के नाम से मशहूर जाट समाज से कोई नेता राजस्थान टिकट वितरण को लेकर बनी कोर कमेटी में नहीं है. इसको लेकर राजस्थान के जाट समुदाय में रोष व्याप्त है जिसका परिणाम भाजपा के लिये नुकसानदायक हो सकता है।
राजस्थान मे वर्तमान में जाट समाज से बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम , राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी, केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद, पूर्व सांसद राम सिंह कस्वा उनके पुत्र राहुल कस्वा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल है. वहीं 27 के करीब विधायक जाट समाज से विधानसभा में प्रतिनिधि है।
 राजस्थान चुनाव को लेकर बनी कोर कमेटी में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ओमप्रकाश माथुर, प्रदेशध्यक्ष मदनलाल सैनी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राजेंद्र सिंह राठौड़, अशोक परनामी, गुलाब चंद कटारिया, सह संगठन मंत्री वी सतीश शामिल है जिसका परिणाम जाटो मे रोष व्याप्त है।

29 साल का संगीत नाम का लड़का ऐश्वर्या राय को बता रहा अपनी माँ, जाने कैसे शादी से पहले जन्म देने की बात आई सामने

जी हाँ साथियौ आँध्रप्रदेश का 29 साल का संगीत नाम का लड़का ऐश्वर्या राय को बता रहा अपनी माँ, जाने कैसे शादी से पहले जन्म देने की बात आई सामने, देखीये पुरा वीडियो29 वर्ष के युवक ने ऐश्वर्या बच्चन को बताया अपनी माँ
#aishwaryarai, #bollywoodnews #news, #latest

Saturday, November 10, 2018

फेक जॉब को पहचाने के तरीके


जी हा दोस्तो कई बार जब हमे जॉब का समाचार मिलता है तो हम उन पर आसानी से विश्वास कर लेते है|हमेकई बार कम्पनी द्वारा भी फेक समाचार से अवगत करवाया जाता है,जिसके चलते कम्पनियो को उक्त फेक के बारे मे  डिसक्लेमर देना पड्ता है कि उक्त नोटिफिकेसन हमने नही दिया|रिपोर्ट भी की जाती है,फेक नौकरी के खिलाफ प्रचार भी किया जाता है,
तो साथियौ आप इन तरीको को आजमाये तो फेक जॉब के चंगुल से छुटकारा पा सकते,कोनसे है वो तरीके आईये जाने

1 कोई जॉब असली है या नकली इसके लिए आप ईमेल के टॉप के पास शो डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और मेलर की ऑथरटी को चेक करे|यहाँ मेल्ड बाय या साईंड बाय के कॉलम मे एक जेनुइन रिकरुटर प्लेटफार्म से जुडे लोगो के क्रेडंन्सियल हमेशा मौजुद होते है|
2:  अगर आपने जॉब के लिये अप्लाई किया है तो आपको असली रिकरुटर और सलाहकार द्वारा ही काल किया जाता है,इसके अलावा आपकी बातचीत आपके बेक्ग्राऊन्ड,अनुभव,और स्किल्स के बारे मे ही बात की जाती है,जिसमे कहीं भी फिस अथवा भुगतान की मांग नही की जाती |
3:असली भर्ती करने वाले ही अपनी प्रयाप्त जानकारी दे सकते,यदि कोई सलाहकार आपको जॉब अपोर्चुनीटी के बारे मे ही कॉल करते है,जिनसे आप एक मेल लिखने की प्रार्थना कर सकते है,जिसमे उस कम्पनी का लोगो, कॉन्टकट नंबर और अन्य सही सूचनाये प्राप्त कर सकते हो