Saturday, November 10, 2018

फेक जॉब को पहचाने के तरीके


जी हा दोस्तो कई बार जब हमे जॉब का समाचार मिलता है तो हम उन पर आसानी से विश्वास कर लेते है|हमेकई बार कम्पनी द्वारा भी फेक समाचार से अवगत करवाया जाता है,जिसके चलते कम्पनियो को उक्त फेक के बारे मे  डिसक्लेमर देना पड्ता है कि उक्त नोटिफिकेसन हमने नही दिया|रिपोर्ट भी की जाती है,फेक नौकरी के खिलाफ प्रचार भी किया जाता है,
तो साथियौ आप इन तरीको को आजमाये तो फेक जॉब के चंगुल से छुटकारा पा सकते,कोनसे है वो तरीके आईये जाने

1 कोई जॉब असली है या नकली इसके लिए आप ईमेल के टॉप के पास शो डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और मेलर की ऑथरटी को चेक करे|यहाँ मेल्ड बाय या साईंड बाय के कॉलम मे एक जेनुइन रिकरुटर प्लेटफार्म से जुडे लोगो के क्रेडंन्सियल हमेशा मौजुद होते है|
2:  अगर आपने जॉब के लिये अप्लाई किया है तो आपको असली रिकरुटर और सलाहकार द्वारा ही काल किया जाता है,इसके अलावा आपकी बातचीत आपके बेक्ग्राऊन्ड,अनुभव,और स्किल्स के बारे मे ही बात की जाती है,जिसमे कहीं भी फिस अथवा भुगतान की मांग नही की जाती |
3:असली भर्ती करने वाले ही अपनी प्रयाप्त जानकारी दे सकते,यदि कोई सलाहकार आपको जॉब अपोर्चुनीटी के बारे मे ही कॉल करते है,जिनसे आप एक मेल लिखने की प्रार्थना कर सकते है,जिसमे उस कम्पनी का लोगो, कॉन्टकट नंबर और अन्य सही सूचनाये प्राप्त कर सकते हो

No comments:

Post a Comment